Skip to main content

सबका साथ सबका विकास


अभी ट्रेन मे सफर कर रहा हूँ .... पता नही ये पोस्ट आप तक पहुचेगी की नही.... सामने एक सज्जन बैठे हैं... कहने लगे- "ई मोदी कुछ नहीं करता है । अबकी बार bjp को वोट नहीं दूंगा।" सच कहूँ तो मेरे से रहा नहीं गया , मैंने पूछा- "आप मोदी से क्या चाहते थे जो आपको नहीं मिला..?" साहब मेरे सवाल से अचकचा गए । अचकचा मतलब समझे ? अचकचा मतलब है असहज होना... साहब चुप... फिर मैंने कहा- "उज्जवला योजना , दीनदयाल ज्योतिर्ग्राम योजना , जीएसटी , वन रैंक वन पेंशन , अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री बीमा योजना , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , शौचालय निर्माण , स्वच्छता अभियान , एक दिन में 30 किलोमीटर हाईवे बनना , दुनिया भर में भारत की धमक , मुद्रा योजना , स्टार्टअप योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना और क्या चाहिए ?? साहब कहने लगे- "ये सब तो ठीक है लेकिन अपना काम धंधा तो चौपट है।" मैंने कहा- "खुल कर कहो न की अब = दो नम्बर के काम करने से डर लगता है, = कैश ट्रांजेक्शन करने में डर लगता है, = पारदर्शिता से डर लगता है, = कहीं बेनामी संपत्ति खरीदने में डर लगता है , = बैंक ट्रांजेक्शन ज्यादा हुआ तो = इन्कमटैक्स से डर लगता है , पैसा कमाओ करोड़ों में और टेक्स भरो सैकडों में...?? साहब चुप... साहब के साथ बैठे लड़के ने कहा- " भैया इतना सब तो ठीक है लेकिन मोदी बेकार आदमी है , करता धरता कुछ है नहीं, बस फेंकता बहुत है ।" मैंने लड़के से कहा- "अच्छा एक बात बताओ... 12 रुपया में दो लाख का दुर्घटना बीमा... मात्र 330 रु में दो लाख का जीवन बीमा हो रहा है , कराया या नहीं ... ?" लड़का चुप.. मैंने कहा- "घर में जो शौचालय बनवाया उसका उपयोग करते हो ?" लड़का चुप ! "आयुष्मान योजना के बारे में सुना है ?" बार बार गंदगी हटाने को कहता है गंदगी से कौन बीमार पड़ता है किसी ओर मंत्री,संतरी ने 60 साल में शौचालय व गंदगी हटाने की बात की ।। आज तक सभी सरकारें आबादी को रोते रहे व माल बनाते गए मोदी ने कभी आबादी जायदा है कह कर कोसा है बल्कि कहता है 125 करोड़ जोड़ी हाथों की शक्ति है।। आज तक सब सरकारोँ ने भीख पर ही पाला है व मुसलमान कोम को वोट बैंक ही समझा है पहली बार किसी ने कहा है सरकारी नोकरियों पर निर्भर मत हो खुद का रोजगार करो दूसरों को भी रोजगार दो।। अब तो 50 करोड़ लोगों का मुफ्त 5 लाख तक का बीमा करने की योजना भी लाई है,, गरीब औरत को चूल्हा से आजादी दिलवाई, लाखों घरो में बिजली पहुँचवाई,, 300 रुपये वाला led बल्ब अचानक सरकार बदलते ही 65 रुपये का कैसे हो गया सोचा,150 रुपये वाली डाल 60 रुपये कैसे हुई,अब सड़के कहां से बननी शुरू हो गई,फ़ौज अचानक कैसे इतनी ताक़तवर हो गई कि चीन भी पीछे हट गया,,अचानक इतने उग्रवादियों को कैसे मौत के घाट उतारा जाने लगा,,हुर्रियत के नेताओं के फण्ड कैसे बन्द हो गए कैसे उनकी संपत्ति जब्त होनी शुरू हो गई, कैसे देश की इज्जत अचानक दुनिया मे बढ़ गई।। लड़का चुप... कुल मिलाकर साहब और उनके लड़के जैसे लोग कीचड़ में रहने के आदी हैं... अखिलेश की गुंडा सरकार... मायावती की जातिवादी सरकार... ममता की जेहादी सरकार... लालू की भ्रष्टाचारी सरकार... इन सबसे बढ़कर कांग्रेस की 'हिंदू विरोधी' सरकार में रहने की आदत इतनी जल्दी बदलने वाली नहीं है। सरकारी कर्मचारी इसलिए नाखुश है कि हराम की कमाई बन्द हो गई अब duty में काम करना पड़ रहा है । पैसे वाले इसलिए नाराज हैं कि ट्रांसपेरेंसी के चलते ब्लैकमनी संभालना मुश्किल है। मिडिल क्लास इसलिए नाराज है कि इतनी जल्दी सब काम क्यों हो रहा है। गरीब इसलिए नाराज है कि जब सब नाराज हैं, तो भैया हम भी नाराज हो लेते हैं..

nileshdiwane77605 instagram

Nilesh Diwane (@NileshDiwane7): https://twitter.com/NileshDiwane7?s=09 चेक करा
Nilesh diwana
Email address  Nileshdiwane77605@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

विरोधकांकडून भक्तांना नेहमी विचारला जाणारा एक प्रश्न : 'मोदींनी काय केलं?' उत्तर -

विरोधकांकडून भक्तांना नेहमी विचारला जाणारा एक प्रश्न : 'मोदींनी काय केलं?' उत्तर -    हेलो फ्रेंड, क्या आपको पैसे की तत्काल आवश्यकता है? ट्रू बैलेंस से मिनटों में आपके लिए त्वरित ऋण!  📌 आंतरराष्ट्रीय सदस्यता : ● EBRD सदस्यता ● International Energy Agency ● Australia Group ● SCO सदस्यता ● Wassenaar Arrangement ● MTCR सदस्यता ● CREN ● Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) ● International Solar Alliance 📌 सुरक्षा करार : ● अमेरिका सोबत Military Logistic Pact 'LEMOA' ● फ्रांस सोबत Military Logistic Pact 'MLSA' ● साउथ कोरिया सोबत Military Logistic Pact ● जापान सोबत Cross Servicing Agreement 'ACSA' ● ऑस्ट्रेलिया सोबत MLSA pact ● रशिया सोबत Military Logistic Pact ● 'सबांग पोर्ट' इंडोनेशिया पर्यंत ● 'एसोम्शन आइलैंड' वर नौसेना बेस ● 'अगालेगा द्वीप' मध्ये सैन्य बेस ● ओमान मध्ये 'दुक्म पोर्ट'  ● श्रीलंका मध्ये 'त्रिंकोमाली पोर्ट'  ● सिंगापुर सोबत समुद्री लॉजिस्टिक करार ● इज़राइल सोबत व्हाइट शिप...

नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पास हो गया इस विधेयक की जरूरत क्यों पड़ी इसके लिए प्रत्येक भारतीय को निम्नांकित बातें पढ़नी चाहिए यह बहुत जरूरी है आपकी आंखें खोलने के लिए इसे जरूर पढ़िए

नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पास हो गया इस विधेयक की जरूरत क्यों पड़ी इसके लिए प्रत्येक भारतीय को निम्नांकित बातें पढ़नी चाहिए यह बहुत जरूरी है आपकी आंखें खोलने के लिए इसे जरूर पढ़िए 🔥भारत मे लोकतंत्र तभी तक जिंदा रहेगा जब तक हिन्दू बहुसंख्यक है। बर्ना किसी भी इस्लामिक देश मे लोकतंत्र का कोई महत्व नही🔥 चर्चा के अंतिम दौर में अमित शाह जी की कही गई बातों के मुख्य अंश-: - गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- इस देश का विभाजन धर्म के आधार पर न होता तो मुझे बिल लाने की जरूरत ही नहीं होती. सदन को ये स्वीकार करना होगा कि धर्म के आधार पर विभाजन हुआ है. जिस हिस्से में ज्यादा मुस्लिम रहते थे वो पाकिस्तान बना और दूसरा हिस्सा भारत बना. - नेहरू-लियाकत समझौते में भारत और पाकिस्तान ने अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान रखने का करार किया लेकिन, पाकिस्तान ने इस करार का पूरा पालन नहीं किया. - 3 देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के संविधान में इस्लाम को राज्य धर्म बताया है. वहां अल्पसंख्यकों को न्याय मिलने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है. 1947 में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 23% थी....

जम्मु-काश्मिर

  जम्मु-काश्मिर मागील 72 तासांत लष्कराने हाती घेतलेल्या मोहिमेत 12 दहशतवादी ठार  JNU आणि पुरोगामी विचारवंतांच्या गोटात 72 दिवसाच्या दुखवट्याची घोषणा.! Link :-  https://zeenews.india.com/india/jk-security-forces-kill-12-terrorists-in-72-hours-in-four-separate-encounters-2354162.html/amp?__twitter_impression=true